
नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कैराना। पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार महिलाओं से सम्बंधित आपराधिक मामलों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के वांछित आरोपी तसव्वर निवासी ग्राम तीतरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है।