Screenshot_20250301-002657

दहेज विवाद में मारपीट: युवक गंभीर रूप से घायल, मेरठ रेफर

कैराना। 27 फरवरी। दहेज को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिया है। कस्बे के दरबारखुर्द झाड़खेड़ी रोड निवासी सगीर की बेटी साहिबा का विवाह कांधला मोहल्ला निवासी अंसार पुत्र शकील से 24 फरवरी को सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद कांधला में हुए वलीमा कार्यक्रम में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद लड़की के भाई नौशाद को लड़के के परिजनों ने बेरहमी से पीटा। घटना में नौशाद के गुर्दे समेत शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है।

विवाद की जड़ है दहेज की मांग!

लड़की के परिजनों के अनुसार, विवाह से पहले अंसार के परिवार ने दहेज में एक कार की मांग की थी। हालांकि, साहिबा के परिवार ने आर्थिक सीमाओं का हवाला देते हुए मोटरसाइकिल देने की बात कही, इसपर दोनों पक्षों में सहमति बनी और विवाह सम्पन्न हुआ, मगर, वलीमा के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब लड़की के माता-पिता और रिश्तेदारों को साहिबा से मिलने से रोका गया, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो हिंसा में बदल गई।

लड़की के भाई की हालत गंभीर

घटना के दौरान अंसार और उसके परिवार वालों ने साहिबा के भाई नौशाद को निशाना बनाया, मारपीट इतनी भीषण थी कि नौशाद के गुर्दे (किडनी) में अंदरूनी चोट आगई और उसे स्थानीय अस्पताल से मेरठ रेफर करना पड़ा। चिकित्सकों के मुताबिक, उसके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव हो रहा है और हालात नाजुक बनी हुए हैं।

अब तक नहीं हुई एफआईआर दर्ज

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित पक्ष से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि औपचारिक शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट जैसी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!