IMG-20250327-WA0003

 

सहारनपुर में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने कम्पनी बाग में प्रदर्शनी का किया अवलोकन, उद्यमियों को किया सम्मानित

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक ने बुधवार को कम्पनी बाग में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।

सरकारी उपलब्धियों को साझा किया

श्री खटीक ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश की समृद्धि में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता तक उनके लाभ पहुँचाने की दिशा में चर्चा की।

उद्यमियों को सम्मानित किया गया

“सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार गोष्ठी” के तहत राज्यमंत्री ने 13 उद्यमियों को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इनमें श्री राम जी सुनेजा, श्री अनूप खन्ना, श्री रविंद्र मिगलानी, श्री शीतल टंडन, श्री अमित राणा, श्री अनुराग सिंघल, श्री विवेक मनोचा, श्री रोहित घई, श्री जयवीर राणा, श्री संजय अरोड़ा, श्री अजय कालड़ा, श्री मुकुंद मनोहर गोयल, श्री नरेश धीमान और श्री मंजीत अरोड़ा शामिल थे। साथ ही, व्यापारी दुर्घटना योजना के अंतर्गत श्री राघव कालड़ा को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक

कार्यक्रम में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया। श्रीमती रमा वर्मा ने सरस्वती वंदना से समां बांधा, जबकि श्री राजू ने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वैष्णवी नृत्यालय की साधिकाओं ने रामायण गीतों पर आधारित नृत्य नाटिका पेश की।

मौजूद रहे गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर नगर विधायक श्री राजीव गुंबर, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष श्री शीतल बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री रजनीश कुमार मिश्र और जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को मंच प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में आम जनता की भारी उपस्थिति ने सरकार के प्रति जनसमर्थन को दर्शाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!